कासगंज: लॉकडाउन की सीमा समाप्त होने के पहले ही जिले में कोरोना संक्रमित मिलने से हंगाामा मच गया है। सोमवार को एक साथ तीन मरीजों रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
यह तीनों ही पहले से घर में एकांतवास में थे। चार दिन पूर्व इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को इनकी रिपोर्ट आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया।
बतादें कि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी तत्काल जिलाधिकारी सीपी सिंह को दी।
सूचना के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस महकमा सक्रिय हुआ। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंबुलेंस लेकर पीड़ितों के घरों पर पहुंचीं।