1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज : टेम्पो और बाइक की भिडंत, एक महिला सहित दो की मौत

कासगंज : टेम्पो और बाइक की भिडंत, एक महिला सहित दो की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कासगंज : टेम्पो और बाइक की भिडंत, एक महिला सहित दो की मौत

{ बॉबी ठाकुर की रिपोर्ट }

एक अंतिम संस्कार में से शिरकत कर लौट रहे टेम्पो सवार लोगों से भरा टेम्पो बाइक सवार से टकरा गया।

इस हादसे की भीष्ण घटना में बाइक सवार एक महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि टेम्पो सवार सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

जिनमें से चार गंभीर घायलो को अलीगढ मेडिकल काँलेज को रेफर किया गया है। शुक्रवार को भीष्ण हादसे की घटना सहावर थाना क्षेत्र के गांव बेहटा बढारी के निकट घटित हुआ।

बताया जा रहा है कि टेम्पो सवार गांव किस्तौली अलीगढ जनपद के थाना दादो के रहने वाले हैं। व

ह भरतपुर गांव से गमी संस्कार से शिरकत कर वापस लौट रहे थे, तभी टेम्पो सवारो की भिडंत एक बाइक पर तीन सवारो से हो गई ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...