{ कासगंज से बॉबी ठाकुर की रिपोर्ट }
उत्तर प्रदेष के जनपद कासगंज में एक परिजनों को निजी के चिकित्सक के कम्पाउंडर से दवा लेना महंगा पड़ गया। कम्पाउंडर द्वारा हैवी डौज देने से एक 50 वर्शीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने मृतक महिला के शव को रखकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है, बाद में मृतका के परिजनों ने ढाई लाख रूपये में समझौता भी कर लिया।
मामला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव का है।मृतक के बेटे द्वारा बताया जा रहा है कि उसकी 50 वर्षीय मां लक्ष्मी देवी के सिर में अचानक दर्द शुरू हो गया था। पड़ोस में रहे आलोक नामक व्यक्ति जो कि एक निजी चिकित्सक के यहां कम्पाउंडर का काम करता था।
उसने दर्द ठीक करने के नाम पर एक टेबलेट दे दी। जिससे उनकी हालत खराब हो गई, बाद में उसने ड्रिप लगाकर हैवी डौज दे दी और हालत खराब होने पर मौके से फरार हो गया। जिससे उसकी मां की मौत हो गई। वह अब शव रखकर पुलिस से कम्पाउंडर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगा रहे हैं, ताकि इस तरह की ओर कोई घटना की पुनरावृति नहीं हो सके।