1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज : बाइक सवार मजदूर की गोली मारकर हत्या

कासगंज : बाइक सवार मजदूर की गोली मारकर हत्या

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कासगंज : बाइक सवार मजदूर की गोली मारकर हत्या

{ बॉबी ठाकुर की रिपोर्ट }

कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव समस के रहने वाले मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक कमल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ सब्जी मंण्डी में पल्लेदारी का कार्य करता था।

रोज की तरह वह अपने साथी उपेन्द्र व नरेश के साथ वाइक द्वारा घर आ रहा था, तभी रास्ते में उसे गांव का ही रहने वाला ज्ञानसिंह जो कि मण्डी में ही पल्लेदारी का कार्य करता है।

उसके साथ बाइक पर बैठ गया, जैसे ही उसकी बाइक गांव के नजदीक पहुंची तभी ज्ञानसिंह का गमछा गिर गया, जिससे कमल सिंह ने बाइक को रोक दिया।

वहां मौजूद तीन चार अज्ञात बदमाश आ गये, बदमाशों को देख कमल सिंह के साथी वहां से भाग लिये, बदमाशो ने कमल सिंह को गोली मार दी, जिससे कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये, गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व कमल सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गये, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

वहीं पुलिस हत्यारें बदमाश कौन थे। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।उनकी तलाश सरगर्मी शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...