1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज: तीनों संक्रमित भेजे अस्पताल, 54 लोग क्वारंटाइन

कासगंज: तीनों संक्रमित भेजे अस्पताल, 54 लोग क्वारंटाइन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कासगंज: तीनों संक्रमित भेजे अस्पताल, 54 लोग क्वारंटाइन

कासगंज में मिले तीनों संक्रमित लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद में ही कासगंज आए थे। तीन में से दो दिल्ली में सब्जी का ठेला लगाने का काम करते हैं। शनिवार रात इनके संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सहावर के रायो सहित छितैनी गांव को सील कर दिया। वहीं शहर के मुहल्ला नवाब के बड़े क्षेत्र के शात में सोरों के बघेला को सीज किया।

बतादें कि, शहर में संक्रमित मिले युवक की ससुराल अलीगढ़ में है। वह अलीगढ़ ही रहकर काम करता था। पांच मई को लॉकडाउन में छूट मिलने पर घर आया था तथा सात को पड़ोसियों के द्वारा बताने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। वहीं बघेला में संक्रमित मिला युवक दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...