कासगंज जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। यह मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शनिवार को एक बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दरअसल, बुजुर्ग पहले से बीमार हैं तथा नोएडा में इनकी डायलिसिस चल रही थी।
बतादें कि, रिपोर्ट आने के बाद में बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा है। माना जा रहा है कि नोएडा के अस्पताल से ही इन्हें संक्रमण हुआ है।