1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IPL 2021: कार्तिक की शानदार पारी ने कोलकाता को किया सोचने पर मजबूर, खेली ताबड़तोड़ पारी

IPL 2021: कार्तिक की शानदार पारी ने कोलकाता को किया सोचने पर मजबूर, खेली ताबड़तोड़ पारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
IPL 2021: कार्तिक की शानदार पारी ने कोलकाता को किया सोचने पर मजबूर, खेली ताबड़तोड़ पारी

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन के ऑक्शन में बहुत ही कम समय बचा है। इस साल का ऑक्शन 18 फरवरी को होने वाला है। कई टीमों ने कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को भी इस साल के आईपीएल से पहले ही रिलीज कर दिया है। इन खिलाड़ियों में स्टिव स्मिथ,ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

आईपीएल के ऑक्शन से पहले टीमों ने इन खिलाड़ियों को रिलीज कर लग रहा है बड़ी गलती कर दी है। दिनेश कार्तिक ने सैयद मुस्ताक आली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता की टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

रविवार को बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच खेले गये मुकाबले में तमिलनाडु ने बड़ौदा को रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु टॉस ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 8.1 ओवर में 32 रन तक अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए। जैसे तैसे टीम 121 को स्कोर तक पहुंच सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम सात गेंद पहले ही मैच अपने नाम कर ली। इसमें एन जगदीश ने 14 रन बनाये। हरि निशांत 35, अपराजित नाबाद 29, कप्तान दिनेश कार्तिक 22 की बदौलत तमिलनाडु ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

दिनेश कार्तिक ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और मैच अपने नाम करने में सफल रहे। आईपीएल में कोलकाता ने इस सीजन के लिए कार्तिक को रिलीज कर दिया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...