अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आइसक्रीम बेचते नजर आएंगे। इस आइसक्रीम की कीमत दो लाख रुपए से भी ज्यादा होगी। दरअसल कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे, इस वीडियो में वह आइसक्रीम बेचते नजर आ रहे हैं।
बता दे, कार्तिक ने यह एक फनी वीडियो के तौर पर बनाया है जिसमें वो खुद मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्सन में कार्तिक ने लिखा हैं, मैं आइसक्रीम बेचने वाला हूं और इस आइसक्रीम के एक स्कूप की कीमत 2 लाख रुपये है। बता दें कि यह आइसक्रीम किसी और ने नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को भेजी है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि कार्तिक के घर के बाहर डिलिवरी ब्वॉय एक बॉक्स के साथ खड़ा है। जब डिलवरी बॉय से पूछा गया तो उसने कहा, कि ये बॉक्स उनके लिए करण सर ने भेजा है।