{ उपेंद्र की रिपोर्ट }
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी , डीआईजी/एसएसपी अनंत देव ने आज शहर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अभियान चलाकर मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान किया गया और उन्हें चेतावनी दी गयी।
सबसे पहले जिलाधिकारी ने मधुराज हॉस्पिटल के पास स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। जहां पर राजीव मेडिकल स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते मिला जिस पर तत्काल दुकान का चालान कराने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने समस्त दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी दुकान में गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए लोगों को दवा दें.
सभी लोग अपने स्मार्ट फोन पर आरोग्य सेतु एप अवश्य अपलोड करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रानी घाट चौराहा पहुंचे जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य अपने अपार्टमेंट से बिना मास्क लगाए निकले जिस पर जिलाधिकारी ने 100 रुपये का उनका चालान किया।
उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मास्क के घर से न निकले। रानी घाट चौराहे बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वालों के लगभग 50 लोगो के चालान किये गए।