कानपुर में पुलिस लाइन में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के देश के लिए कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने सफाई कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लोगों को एकजुट कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने को मजबूर कर दिया। वहीं देश के प्रधानमंत्री रहते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादगी के बड़े फैसले लेकर देश के विकास में योगदान किया।