{ कानपुर से उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। विदेश और दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी निगाह रखी जा रही है और उनको 14 दिन के एकांतवास में भेजा जा रहा है। दरअसल कनिका कपूर का मामला सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और उसके अधिकारी अलर्ट पर है।
अभी हाल ही में लंदन से आईं युवती और कनाडा से आये दो भाई बहन की रिपोर्ट भी नेगटिव आयी है जिसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली है वही कनिका की पार्टी में मौजूद 58 लोगों के नमूने स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ भेजे थे।
इनमे से 20 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव थी और बाकी के नमूने रिजेक्ट हो गए थे। अब इसके बाद फिलहाल कानपुर में कोरोना वायरस का कोई घरेलु केस अभी तक नहीं आया है। आपको यह भी बता दे कि कानपुर में ही एक बुजुर्ग दंपत्ति जो अमेरिका से आये थे उन्होंने अपनी जानकारी नहीं दी।
इसके बाद विभाग ने जांच के लिए उनके नमूने भेजे तो उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगटिव लेकिन बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऐसे में उनकी पत्नी और लोगों को एकांतवास भेज दिया गया है। बताते चले की शहर में अब तक 600 से अधिक लोग आये है और सभी पर कड़ी निगरानी है।