जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दे, बुधवार को 21 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से 12 और प्राइवेट लैब से नौ पॉजिटिव हैं।
जिले में कोरोना पॉजिटिव 1200 हो गए हैं, इसमें 53 की मौत हो चुकी है और 883 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। एक्टिव केस 264 हो गए हैं।
वही चूंकि अब अनलॉक दो की शुरुआत हो गयी है लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिलहाल कोई राहत मिलने के संकेत नहीं है।
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने यह निर्देश जारी किए। जनपद में दुकानें खोलने के लिए जो रोस्टर अभी चल रहा है। उसी के अनुसार सभी दुकानें खुलेंगी।
लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा -51 से 60 तथा भारतीय दंड विधि की धारा -188 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।