उत्तर प्रदेश में दबंगों की दबंगई के कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जो मानवता की मिसाल पेश करते हैं. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में. बीते गुरुवार की देर रात जहां पुलिस कांस्टेबल को रात के अंधेरे में कुछ लोग रोककर धक्का-मुक्की कर रहे थे. शोर की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे युवक ने नजदीक जाकर देखा तो खाकी वर्दी पहने सिपाही से कुछ दबंग धक्का-मुक्की कर रहे थे और सिपाही बेबस खड़ा नजर आ रहा था. जिसके बाद युवक ने बीच-बचाव किया जिस पर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
जब तक वह कुछ समझ पाता उन दबंगों में से किसी एक ने उस पर फायर झोंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया. इसकी सूचना उनकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पनकी थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में गुरुवार रात रतनपुर चौकी में तैनात सिपाही जेपी सिंह को बचाने के लिए एक युवक दबंगों का शिकार बन गया.