कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन द्वारा एक बैठक की गई और इस बैठक में बस मालिकों ने पांच सूत्री मांगे रखी गई।
जिसमें 6 माह बसों का टैक्स माफ किया जाए, दूसरी बसों की बीमा अवधि की बढ़ोतरी की जाए तीसरा फिटनेस वर्क परमिट को भी बढ़ाया जाए और सीएनजी पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल 6 माह के लिए बढ़ाया जाए।
इसके पहले भी एसोसिएशन ने मंडलायुक्त को भी ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं जानकारी दी गई थी।
इस बैठक में प्रमुख रूप से लाला पंडित अजय गौतम बाबूराम राजा पाठक धर्मेंद्र सिंह कैलाश यादव भरत सिंह का श्याम सुंदर मौजूद रहे।