1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : मंडलायुक्त बोले, लोग पिकनिक ना मनाये, मेल-मिलाप में संयम बरते

कानपुर : मंडलायुक्त बोले, लोग पिकनिक ना मनाये, मेल-मिलाप में संयम बरते

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : मंडलायुक्त बोले, लोग पिकनिक ना मनाये, मेल-मिलाप में संयम बरते

मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे समीक्षा बैठक में कहा कि लॉक डाउन खुलने व प्रवासी श्रमिकों के आने से खतरे बढे हैं ,केस भी बढ़ रहें हैं,अभी और बढ़ेंगे ,इसलिए एल1 की क्षमता और बढ़ानी होगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग पिकनिक ना मनाये, मेल-मिलाप में संयम बरते। उन्होंने आगे कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्कर विशेष रूप से पुलिस ,स्वास्थ्य एवं नगर निगम को बहुत सावधनी से ड्यूटी करनी है।

स्वयं को बचाते हुए कार्य करना है। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पार्षद व जनप्रतिनिधि पूर्ण सावधानी बरतते हुए कार्य करें।

समीक्षा में पाया गया कि आज अधिक केस मिलने का कारण SP साउथ द्वारा अच्छा होम वर्क कर अधिक सैम्पल लिए गए।

डॉ बोबडे ने CMO को समस्या हल करने का निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन खुलने के बावजूद लोगों को बहुत सावधानी बरतनी हैं ,मिलने-जुलने की छोटी सी लापरवाही घातक हो जाएगी।

बैठक में IG मोहित अग्रवाल ,IAS गोविद राजू NS , जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी, DIG अनंत देव ,डॉ ऋचा त्रिपाठी ,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, CDO व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...