1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : मण्डलायुक्त ने गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया

कानपुर : मण्डलायुक्त ने गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : मण्डलायुक्त ने गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया

मण्डलायुक्त डा सुधीर एम बोबडे एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने आज किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवारों को राशन राहत किटों का वितरण किया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में सहायता हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों को खाद्यान्न एवं राशन राहत किटों का वितरण किया जा रहा है जिससे उन्हें इस संकट के समय में मदद मिल सकें।

उन्होनें आगे कहा कि इस प्रकार जनप्रतिनधियों के द्वारा गरीब लोगों को राशन राहत किट का वितरण किया जाना सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम में किदवई नगर क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी के तत्वावधान में किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवार के 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया।

विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़।

इस अवसर पर श्रीमती अनीता गुप्ता,शुभम त्रिवेदी, शिवानन्द शास्त्री, सनी दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...