अनलॉक 1.0 के पहले चरण में सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेवा को बहाल कर दिया है। रेलवे विभाग ने सोमवार से सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था करी गयी है।
जो यात्री ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पर उतरेगा उसको फुट ओवर ब्रिज या लिफ्ट के जरिये सिटी साइड से अपने गंतव्य को जाना पड़ेगा।
जबकि कानपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को सुरंग का इस्तेमाल करना होगा। वंही जो भी यात्री ट्रेन में सफर करेगा उसको मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
सेंट्रल स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए प्लेटफार्म पर सर्किल बनाया गया है। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आएगी तब यात्री सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ट्रेन में सवार होंगे।