1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. इटावा : सामूहिक नमाज़ पढ़ने पर 35 पर FIR, पढ़िए

इटावा : सामूहिक नमाज़ पढ़ने पर 35 पर FIR, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इटावा : सामूहिक नमाज़ पढ़ने पर 35 पर FIR, पढ़िए

{उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }

कोराना वायरस से बचाव के लिए इस वक़्त देश में इक्कीस दिन का लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में पुलिस की सख्त हिदायत है की कहीं भी चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते है। कल यानी शुक्रवार को पुलिस ने सभी मौलानाओ और उलेमाओ से अपील की थी की जुमे की नमाज़ को घर में ही पढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।

बुंदेलखंड और कानपुर आसपास के अधिकतर जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अमल देखने को मिला और लोगों ने पुलिस की बात भी मानी लेकिन कई जगह पुलिस की इस अपील का असर नहीं देखने को मिला और ऐसे में पुलिस ने हरदोई, कन्नौज और इटावा में मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने वाले 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कानपुर देहात में भी मौलानाओं की अपील के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में जुमे की नमाज अदा की। यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई और फतेहपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर घूम रहे 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...