1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अपील

कानपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अपील

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अपील

जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू और तंबाकू युक्त पदार्थों जैसे सिगरेट ,बीड़ी इत्यादि का सेवन ना करें ,तंबाकू के सेवन व धूम्रपान इत्यादि से बचे।

तंबाकू और धूम्रपान का सेवन शरीर से बीमारियों को लड़ने की क्षमता को कम करता है और इससे कई तरह की बीमारियां जैसे कैंसर, टीवी हृदय रोग, सांस की अन्य बीमारियां फैलती है।

इसके सार्वजनिक स्थान पर थूकने से कई तरह के संक्रमण जिसमें कोरोना वायरस भी हो सकता है इसका खतरा भी बढ़ सकता है।

इसलिए सभी लोगों से अपील है कि स्वयं तंबाकू के सेवन और धूम्रपान इत्यादि से बचें और लोगों को भी तंबाकू सेवन और धूम्रपान इत्यादि के बारे में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...