1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: जिलाधिकारी और एसएसपी ने रेड जोन इलाके का किया निरीक्षण

कानपुर: जिलाधिकारी और एसएसपी ने रेड जोन इलाके का किया निरीक्षण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर: जिलाधिकारी और एसएसपी ने रेड जोन इलाके का किया निरीक्षण

{ कानपुर से उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरीके से लॉक डाउन कर दिया गया है। तो वही इन जिलों के संवेदन शील कुछ इलाकों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे में कानपुर के भी 12 इलाकों को रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

जिसको देखते हुए आज जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी के साथ जिला मजिस्ट्रेट की टीम लेकर सभी लोग बाबू पुरवा के मुंशी पुरवा पहुंचे। जहां पर पूरे इलाके को बैरिकेटिंग लगाकर सील किया जा चुका है।

ऐसे में किस तरीके की तैयारियां की गई हैं इन सभी तैयारियों का जायजा अधिकारियों ने लिया। तो वहीं कुछ अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें भी तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने की बात की गई है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि लोगों का ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

साथ ही लोगो से अपील भी की जा रही है कि अगर उनके अपनी तबियत खराब लगती है तो स्वम आकर अपनी जाँच करा लें। वहीं लोगों को खाने पीने की सुविधा में कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर खाने पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है।

थाने स्तर से सब्जी और फलों के ठेलों को थाने के माध्यम से व्यवस्था की गई है। जो हर इलाके में भेजें जायेगे।वही उन्होंने ये भी बताया कि पूरे इलाके को लगातार सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।

लोगों से अपील भी की जा रही है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस होती है तत्काल प्रभाव से अपना चेकअप करा लें सरकार के निर्देशों का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने बताया कि पूरी तरीके से दिखाई दे रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...