{ उपेंद्र की रिपोर्ट }
कानपुर में पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है ये संख्या अब लगभग 200 के पास पहुच गयी है।
अगर हॉटस्पॉट की बात करे तो कानपुर में 25 हॉटस्पॉट हो गए है जिनमे से कुलीबाज़ार सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन कर सामने आया है जहां पर 50 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए है।
बावजूद इसके कुलीबाज़ार हॉटस्पॉट में लोग मान नही रहे है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोग बिना वजह घरो के बाहर निकल रहे है। लगातार प्रशासन लोगो को जागरूक कर रहा है लेकिन हॉटस्पॉट के लोग मानने को तैयार नही है।
तो अनवर गंज थाना क्षेत्र में अप पीएसी लगा दी गई है अब जाओ डॉन का पालन पीएसी करवाएगी मगर बात की जाए और इलाकों की तो और भी जो हॉटस्पॉट इलाके हैं वहां पर भी लोग डाउन का उल्लंघन जारी है।।