1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : बालिका गृह की 9 और बच्चियां कोरोना पॉजिटिव, DPO व संवासिनी गृह की अधीक्षिका निलंबित

कानपुर : बालिका गृह की 9 और बच्चियां कोरोना पॉजिटिव, DPO व संवासिनी गृह की अधीक्षिका निलंबित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : बालिका गृह की 9 और बच्चियां कोरोना पॉजिटिव, DPO व संवासिनी गृह की अधीक्षिका निलंबित

राजकीय बालिका गृह केस में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार और संवासिनी गृह की अधीक्षिका मिथलेश पाल को सस्पेंड कर दिया है। 

आपको बता दे,  प्रशासनिक चूक का खामियाजा उन 66 बच्चियों को भुगतना पड़ रहा है जो अब कोरोना पॉजिटिव है। आज बालिका गृह की 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली है।

बच्चियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आयी है। आपको बता दे कि पांच संवासिनियां गर्भवती पाई गई थीं। इसकी जांच अलग से चल रही है।

 यहां जांच में एक एचआईवी संक्रमित पाई गई है, जबकि दूसरी को हेपेटाइटिस सी का संक्रमण है। जांच में सामने आया है कि ये 5 लड़कियां पहले से गर्भवती है।

ज्ञात हो, राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरटीआइ एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर द्वारा कानपुर संवासिनी केस में की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए कानपुर के डीएम को नोटिस दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...