इब्ने हसन की रिपोर्ट
सोमवार का दिन जनपद कानपुर के लिए राहत भरा था। दिन भर में कुल 17 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई वहीं 30 नए मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।
17 नए मरीजों के मिलने के बाद अब जनपद कानपुर में कुल मरीजों की संख्या 724 हो गयी है वहीं 426 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जा चुका है।
जनपद में अब तक इस घातक कोरोना ने 27 लोगों की जान ले ली है और अब वर्तमान ने कुल 271 एक्टिव मरीज है जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आज के नए केस नारियल बाजार , लक्ष्मीपुरवा ककवन और स्वरूप नगर क्षेत्र से है और इन्हे हॉट स्पॉट बनाकर सील किया जा रहा है।