रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: गुरुवार को चेन्नई में आईपीएल सीजन 14 के लिए लगाई गई बोली में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया। आपको बता दें कि इस सीजन के आईपीएल में पिछले 13 सीजन का रिकॉर्ड टूटा। एक तरफ जहां खिलाड़ियों पर जमकर पैसे चुटाये, तो दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनको कोई खरीददार नहीं मिला। आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला।
इस सीजन के ऑक्शन में 253 ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें हनुमा बिहारी भी एक ऐसे खिलाड़ी रहें जिनको कोई खरीददार नहीं मिला। आपको बता दें हनुमा बिहारी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हिबारी के अलावा कैरेबियाई गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी शामिल हैं।
खराब प्रदर्शन के कारण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने इस सीजन के ऑक्शन के पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिय़ा था। मॉरिस इस सीजन में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी के रुप में उभरे हैं। मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे मंहगा खिलाड़ी बना दिया।