कंगना रनौत ने नए साल के मौके पर अपनी टीम के लिए पार्टी का आयोजन किया है। यही नहीं इस मौके पर उनका बच्चों के साथ डांस करने का वीडियो सामने आया है। कंगना रनौत की बहन रंगोली ने उनका यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भतीजे पृथ्वीराज के साथ डांस करती दिख रही हैं।
पृथ्वीराज के अलावा भी कुछ और बच्चे इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत ने वाइट ड्रेस पहन रखी है और एकदम बच्चों की तरह ही वह भी डांस करती दिख रही हैं। वाइट गाउन पहने और पिंक रोज लगाए हुए कंगना रनौत ‘कदी साड्डी गली’ गाने पर डांस कर रही हैं। वहीं बच्चे उनके साथ डांस कर रहे हैं और कूदते दिख रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार सुबह कंगना रनौत ने जानकारी दी थी कि आज वह अपनी धाकड़ टीम के लिए ब्रंच का आयोजन कर रही हैं, जिसने छुट्टियों के दौरान भी लगातार बिना थके काम किया है।
कंगना ने पार्टी के आयोजन की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘अपनी धाकड़ टीम के लिए ब्रंच का आयोजन कर रही हूं। पूरी टीम ने हॉलिडे सीजन में भी बिना थके काम किया है। घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि 2021 अच्छा गुजरेगा।’ इससे पहले गुरुवार को कंगना ने फैन्स के साथ अपने वार्डरोब की एक तस्वीर शेयर की थी।
इस तस्वीर में कंगना रनौत का बड़ा शू कलेक्शन नजर आ रहा था। कंगना रनौत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि घर आने के बाद से ही कई दिनों से सफाई में लगी हुई हूं।