कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है, इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री ने पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। उधर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को अलग कर लिया है।
दरअसल, 20 मार्च को उन्होंने अपने आवास पर एक मीडिया वार्ता आयोजित किया था, जिसमें पहुंचे एक पत्रकार को भी कोरोना संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि प्रेसवार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों को भी अब क्वारंटीन होना पड़ेगा। इस प्रेस वार्ता में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पत्रकार पिता भी पहुंचे थे। इसी प्रेसवार्ता में कमलनाथ ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, इस दौरान दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार मिगलानी भी संक्रमित युवती के पिता से मिले थे। 21 मार्च को मिगलानी की थोड़ी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद 23 मार्च को उन्हें भोपाल के स्मार्ट सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि वह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
बुधवार को इंदौर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से किसी भी मरीज ने पिछले दिनों विदेश यात्रा नहीं की थी।