बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और इस दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें याद है कि 1991 के हमारे प्रयास और बराक घाटी हमें पूरे दिल से आशीर्वाद देने वाले पहले क्षेत्रों में से एक थी। हमें इस घाटी से 9 विधायक और 2 सांसद मिले।
We remember our efforts of 1991 and Barak Valley was one of the first regions to bless us whole-heartedly.
We got 9 MLAs and 2 MPs from this valley.
– Shri @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
उन्होंने कहा आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज इस विजय संकल्प रैली में मुझे आने का मौका मिला है। मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने विजय संकल्प रैली की शुरुआत बराक वैली से की है, जहां भाजपा की नींव है।
आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज इस विजय संकल्प रैली में मुझे आने का मौका मिला है।
मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने विजय संकल्प रैली की शुरुआत बराक वैली से की है, जहां भाजपा की नींव है।
– श्री @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji pic.twitter.com/ibCpc972oG
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
नड्डा ने आगे कहा 2016 में यहां सरकार बनी और फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा उपचुनाव हो, जिला परिषद चुनाव हो, टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, बोडो टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, टीवा टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो या पंचायत चुनाव हर जगह आपने भाजपा को समर्थन दिया है।
2016 में यहां सरकार बनी और फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा उपचुनाव हो, जिला परिषद चुनाव हो, टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, बोडो टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, टीवा टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो या पंचायत चुनाव हर जगह आपने भाजपा को समर्थन दिया है। #AssamWelcomesNaddaji pic.twitter.com/W9YBibQ6n3
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
उन्होंने अपने सम्बोधन में आगे कहा भाजपा असम की अनूठी संस्कृति और भाषा का हमेशा ध्यान रखेगी। श्री अटल बिहारी वाजपेयी असम आंदोलन का समर्थन करने वाले पहले राष्ट्रीय आवाज़ों में से एक थे।
The BJP will always take good care of Assam's unique culture and language.
Shri Atal Bihari Vajpayee was one of the first national voices to support the Assam Movement.
– Shri @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
नड्डा बोले बोडो संकट लगभग 50 दशकों से लटका हुआ था और ब्रू-रींग संकट भी, मोदी सरकार द्वारा हल किया गया था। हमारी सरकार ने स्मार्ट फेंस प्रोजेक्ट की मदद से भूमि विवाद को भी हल किया।
The Bodo crisis was hanging for nearly 50 decades and the Bru-Reang crisis, too, was solved by Modi government.
The land dispute was also solved by our government with the help of Smart Fence project.
– Shri @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
जेपी नड्डा ने कहा असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और हमने ये किया भी है। भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने दिया। गोपीनाथ बोरदोलोई जी को भारत रत्न से सम्मानित अटल जी की सरकार ने किया था।
असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और हमने ये किया भी है।
भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने दिया।
गोपीनाथ बोरदोलोई जी को भारत रत्न से सम्मानित अटल जी की सरकार ने किया था।
– श्री @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji pic.twitter.com/DMxcnAcSPy
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
नड्डा बोले यूपीए के तहत, असम को विकास के लिए केवल 50,000 करोड़ रुपये मिले। मोदी सरकार के तहत, असम को विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपये मिले।
Under UPA, Assam got only Rs 50,000 crore for development.
Under Modi government, Assam received Rs 3 lakh crore for development.
– Shri @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि जब मैं मोदी जी की सरकार में मंत्री था तो मैं गुवाहाटी को 1,350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक AIIMS दे पाया। अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा।
मुझे खुशी है कि जब मैं मोदी जी की सरकार में मंत्री था तो मैं गुवाहाटी को 1,350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक AIIMS दे पाया।
अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा।
– श्री @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
नड्डा ने कहा 30% असम में स्वच्छ भारत मिशन से पहले शौचालय नहीं था। असम आज 100% ओडीएफ है, और निर्मित 11 करोड़ शौचालयों में से, 35 लाख यहां बनाए गए थे।
30% Assam did not have toilets before the Swachh Bharat Mission.
Assam today is 100% ODF, and out of the 11 crore toilets built, 35 lakh were built here.
– Shri @JPNadda #AssamWelcomesNaddaji pic.twitter.com/j7xaqutNBF
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
इसके के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
BJP National President Shri @JPNadda addresses a public meeting in Silchar, Assam. #AssamWelcomesNaddaji https://t.co/EXuuj3Q7GC
— BJP (@BJP4India) January 11, 2021
बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि सोमवार से नड्डा असम के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बीजेपी के एक नेता ने बताया, ‘‘अगले दिन 12 जनवरी को नड्डा विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे।” इस साल के पूर्वार्द्ध में असम विधानसभा के चुनाव होने हैं।