1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्रकारों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन..

पत्रकारों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन..

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पत्रकारों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन..

पत्रकारों की हत्या और कानपुर में पत्रकारों पर पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. ऐतिहासिक शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों ने अपने कैमरे माइक और माइक आईडी रखकर अपने गुस्से का इजहार किया. पत्रकारों ने कहा कि 3 महीने के अंदर प्रदेश में तीन पत्रकारों की हत्या कर दी गई जो काफी दुखद है. पुलिस इन मामलों में कुछ खास तो नहीं कर पाई लेकिन कार्यालय से अपना काम निपटा कर वापस आ रहे पत्रकारों का उत्पीड़न जरूर शुरू हो गया, जिसकी बानगी फजल गंज थाना क्षेत्र के गुमटी में देखने को मिली. जहां नशे में धुत दरोगा ने पत्रकारों से अभद्रता की. अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन में कहा गया कि पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने जल्द से जल्द पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की. महामंत्री कुशाग्र पांडे के मुताबिक मामले की जांच होने के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इस दौरान कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, उपाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ मंत्री मनोज यादव, कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल, इब्ने हसन जैदी, प्रभु अमित यादव, अभिनव श्रीवास्तव,  आईडी सिंह लालू, दीपक सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...