झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। आज झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में आयोजित ‘परिवर्तन सभा’ में शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की “रोटी, बेटी और माटी” की सुरक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य में बढ़ते घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया।
झारखंड की बहनें अलग-अलग पोटली में मिट्टी लेकर आई हैं और कह रही हैं कि यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है।
मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से वचन देता हूं कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा हम करेंगे। pic.twitter.com/GqSTKJVW7n
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 23, 2024
झारखंड की माटी, बेटी और रोटी पर खतरा
शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और इससे पैदा हो रहे रोजगार संकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “झारखंड की रोटी, बेटी और माटी सुरक्षित नहीं हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां की नौकरियां छीन रहे हैं और राज्य की आजीविका को खतरे में डाल रहे हैं। भाजपा इस खतरे को समाप्त करेगी और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।”
सभा में उपस्थित महिलाओं ने मंच पर आकर केंद्रीय मंत्री को झारखंड की माटी के पैकेट सौंपे, जिसे स्वीकार करते हुए शिवराज सिंह ने वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की “रोटी, बेटी और माटी” की सुरक्षा करेगी।
हेमंत सोरेन सरकार पर सीधा हमला
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार अपराध, हत्या और माफिया के कारण प्रदेश को बर्बाद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने 5 लाख नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 4 साल और 10 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने का वादा
केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि भाजपा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करेगी ताकि कोई भी विदेशी घुसपैठिया आधार कार्ड प्राप्त न कर सके और मतदाता सूची में अपना नाम न जुड़वा सके। उन्होंने कहा, “हम झारखंड में NRC लागू करेंगे ताकि घुसपैठियों को बाहर किया जा सके और झारखंड की भूमि और आजीविका को सुरक्षित किया जा सके।”
भाजपा की सरकार ही दिलाएगी सुरक्षा
शिवराज सिंह ने कहा, “हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों को प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन भाजपा ही झारखंड की माटी, बेटियों और रोटी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। हम एक जिम्मेदार सरकार के रूप में झारखंड के हितों की रक्षा करेंगे।”