1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Jharkhand: राहुल गांधी का चॉपर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand: राहुल गांधी का चॉपर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा जिले में फंसा हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण उनका चॉपर करीब आधे घंटे तक हेलीपैड पर खड़ा रहा।

By: Rekha 
Updated:
Jharkhand: राहुल गांधी का चॉपर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा जिले में फंसा हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण उनका चॉपर करीब आधे घंटे तक हेलीपैड पर खड़ा रहा।

कांग्रेस का आरोप: PM मोदी की सभा की वजह से रोका चॉपर

कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के चलते राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।

महागामा विधानसभा क्षेत्र में रोका गया चॉपर

राहुल गांधी गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए पहुंचे थे। सभा स्थल, बलबड्डा हाई स्कूल मैदान पर सभा खत्म होने के बाद उनके हेलिकॉप्टर को रोक दिया गया। कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने इस कदम को लेकर केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो फुटेज आया सामने

इस घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी को चॉपर के अंदर बैठे हुए मंजूरी का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में हेलीपैड के आसपास तैनात सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस का विरोध और सवाल

कांग्रेस ने इसे एक सोची-समझी रणनीति बताया है। पार्टी ने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है। साथ ही, राहुल गांधी के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा और व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया गया।

झारखंड चुनाव की गरमाती राजनीति के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...