उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के कोडरमा में एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से करते हुए झारखंड में बदलाव का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के मौजूदा हालात पर सवाल उठाए और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
आलमगीर आलम और औरंगजेब की तुलना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जैसे औरंगजेब ने देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया और लूटपाट की, वैसे ही झारखंड सरकार के मंत्री रहे आलमगीर आलम ने लोगों के पैसों का दुरुपयोग किया।” उन्होंने कहा कि झारखंड में लोगों के घरों से गड्डियां मिलीं, जिससे झारखंड में भ्रष्टाचार की स्थिति स्पष्ट होती है।
माफिया का इलाज सिर्फ बीजेपी – योगी आदित्यनाथ
योगी ने कहा कि बीजेपी ही माफिया का असली उपचार है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि “2017 से पहले यूपी में माफिया खुलेआम घूमते थे, लेकिन अब कई माफिया जेल में हैं और कुछ अन्य ‘राम नाम की यात्रा’ पर चले गए हैं।”
देश के स्वाभिमान की गारंटी है बीजेपी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी देश की सुरक्षा, स्वाभिमान, और विकास की गारंटी देती है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी झारखंड में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी और गरीबों को उनके अधिकार दिलाएगी। उन्होंने कहा कि “बीजेपी का शासन देश के स्वाभिमान की गारंटी है और विरासत के संरक्षण के लिए समर्पित है।”
काशी, अयोध्या और मथुरा का आह्वान
योगी आदित्यनाथ ने काशी, अयोध्या और मथुरा का उल्लेख करते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने अयोध्या में एक बात कही थी कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं?” उन्होंने झारखंड की जनता से अपील की कि वे काशी, अयोध्या और मथुरा के दर्शन के लिए आएं और भारतीय संस्कृति का सम्मान बनाए रखें।
माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार को हटाएं
योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में माफियाओं को संरक्षण देने वाली मौजूदा सरकार को हटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में जनता ने बदलाव का फैसला लिया, उसी तरह झारखंड में भी परिवर्तन की जरूरत है।