{झांसी से शरद सैनी की रिपोर्ट}
कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के पार्षदों की जनता ने उलझन बढ़ा दी है। बता दे, राशन और भोजन पाने के लिए लोग पार्षदों के घर के बाहर भीड़ लगा रहे हैं।
इतना ही नहीं इस दौरान तमाम लोग उग्र होकर पार्षद से अभद्रता भी कर देते हैं। महानगर के वार्ड संख्या 50 के पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
वही इसके बाद पार्षद ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि, कोरोना के चलते पार्षद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। लेकिन तमाम लोग झुंड में एकत्रित होकर घर के बाहर भीड़ एकत्र कर लेते हैं। जब उनसे घर में रहने को कहा जाता है, तो वे अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों को भोजन के पैकेट बांट रहे हैं, लेकिन लोग उलाहना देते है कि फलां वार्ड में राशन मिल रहा है। पार्षद सब हजम कर रहे हैं।
इसके लिए मना करने पर लोग घर पर ही बैठ जाने की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पार्षद काफी परेशान है। ऐसे में प्रशासन पार्षदों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पार्षद नगर निगम के पार्षद कक्ष में रहने लगेंगे।