1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर: कोरोना संक्रमित को दूसरे दिन भेजा गया वाराणसी

जौनपुर: कोरोना संक्रमित को दूसरे दिन भेजा गया वाराणसी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जौनपुर: कोरोना संक्रमित को दूसरे दिन भेजा गया वाराणसी

जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के दूसरे दिन पीड़ित को घर से वाराणसी भेजा गया। फजायलपुर गांव को हॉट स्पाट के रूप चिन्हित कर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं,दिन में कई बार सैनिटाइज किया जा रहा है।

बतादें कि, गांव का एक युवक 10 मई को मुंबई से ट्रेन से घर के लिए चला। 11 मई को रात 11.30 बजे वह भंडारी स्टेशन पहुंचा तो जिला प्रशासन द्वारा मां दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में जांच के लिए भेजा गया। अगले दिन उसका नमूना लेने के बाद शिया कालेज स्थित शेल्टर होम में भेज दिया गया। रिपोर्ट आने से पूर्व ही उसे 15 मई को उनको वहां से घर भेज दिया गया। शनिवार की देर शाम ज्यों ही उसके कोरोना पॉजिटिव की सूचना लगी गांव सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रात में ही थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह फोर्स के साथ उनके घर पहुंचकर हिदायत दिया कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। बीडीओ ने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...