1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे पांच आतंकियो को किया ढ़ेर, इस साल में अब तक 71 आतंकी मारे गये

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे पांच आतंकियो को किया ढ़ेर, इस साल में अब तक 71 आतंकी मारे गये

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे पांच आतंकियो को किया ढ़ेर, इस साल में अब तक 71 आतंकी मारे गये

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुछभेड़ में सबसे अच्छी खबर यह है कि सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में कश्मीर में 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके लिए उन्होने पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर में बुधवार की देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। इसके बाद पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान ही एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। SOP की मानें तो पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा गया। इसके बाद भी आतंकी फायरिंग करते रहे। फिर जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से देर रात तक फायरिंग जारी रही। 

इससे पहले उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद को मार गिराया था। उबैद कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। 

आपको बता दें कि मेहराजुद्दीन बेहद पुराना आतंकी था। वह आतंकवाद से जुड़े अनेक अपराधों में शामिल था। यह एक बड़ी सफलता है। इस ऑपरेशन को हंदवाड़ा पुलिस, 32 RR और 92 BN,  CRPF ने मिलकर अंजाम दिया। इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में 71 आतंकियों को जहन्नूम भेजा है। पिछले महीने जून में 11 आतंकी ढेर किए गए थे। सबसे ज्यादा 17 आतंकी अप्रैल के महीने में मारे गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...