1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जम्मू-कश्मीर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर होम आइसोलेट में रहेंगे उमर-फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर होम आइसोलेट में रहेंगे उमर-फारूक अब्दुल्ला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जम्मू-कश्मीर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर होम आइसोलेट में रहेंगे उमर-फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं अब इसकी पहुंच राज्य के बड़े नेताओं तक हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को ‘होम आइसोलेशन’ में चले गए, क्योंकि वे ऐसे व्यक्ति संपर्क में आये थे, जो अपने कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार के संपर्क में आ गया था।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पिता और मैं एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो कोरोनावायरस पॉजिटिव रिश्तेदार के साथ रह रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर हम एहतियातन हफ्तेभर के लिए ‘होम आइसोलेशन’ में रहेंगे।”

आप को बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88 लाख के पार पहुंच गया है। अभी तक देशभर में कुल 88,74,290 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं एक लाख 30,519 कोरोना संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

देशभर में 82,90,370 कोरोना संक्रमित लोग इलाद के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में 4,53,401 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं।

वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां एक लाख तीन हजार के ऊपर कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं। जिसमें से 1,597 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अभी तक 95,824 कोरोना संक्रमित मामले ठीक हुए हैं। वहीं वर्तमान में 5,588 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...