1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Jalgaon Train Accident: ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़‍ित परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Jalgaon Train Accident: ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़‍ित परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के जलगांव में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों ने आग लगने की अफवाह के कारण ट्रेन से कूदने का प्रयास किया।

By: Rekha 
Updated:
Jalgaon Train Accident: ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़‍ित परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों ने आग लगने की अफवाह के कारण ट्रेन से कूदने का प्रयास किया। इस दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर कई यात्रियों की जान चली गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “महाराष्ट्र के जलगांव में हुए इस दुखद ट्रेन हादसे से मैं व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

रेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50,000 रुपये, और मामूली घायलों को 5,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया।

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस में ब्रेक लगने के बाद पहियों से निकली चिंगारी के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस अफवाह में यात्रियों ने चेन खींच दी और कई यात्री ट्रेन से उतरकर पटरी पर खड़े हो गए। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।

अब तक दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में से 8 की पहचान हो चुकी है। दो लोगों की पहचान उनके आधार कार्ड के जरिए की गई है। विशेष पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बाकी शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...