{जालौन से वरुण शेठ की रिपोर्ट}
जनपद जालौन में जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर जालौन व पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के द्वारा उरई घंटा घर पर कई सघन चेकिंग की गई।
जिला अधिकारी जालौन के तेवर देख कई लोग अपनी अपनी मोटर साइकिल छोड़ कर भागते हुए नज़र आये। तो वहीं कई मोटरसाइकिल को सीज़ किया गया।
कई लोगों को उठा बैठक लगानी पड़ी। करीब 1 घंटे तक जिला अधिकारी घूमते हुए नज़र आये। जिलाधिकारी ने कहा, जिन लोगों को लॉकडाउन की परिभाषा समझ में नहीं आ रही है उन लोगों को उन्हीं की भाषा में समझाना पड़ेगा।