{जालौन से वरुण गुप्ता की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में कोरोना का पहला मामला आने के बाद उरई रेड जोन में आ गया है। जिसके बाद डीएम ने उरई की सभी सीमाएं को सील कर दिया है। साथ ही डीएम ने कहा है कि, रेड जॉन में आने वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
वहीं पत्रकारों के साथ आम नागरिकों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। कोंच बस स्टैंड, मेडिकल कालेज, जिला परिषद से लेकर डीवीसी कॉलेज का इलाका किया गया सील। जिला प्रशासन ने रेड जोन (हॉट स्पॉट) एरिया का मैप जारी किया है।