1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा: श्रमिकों को राशन किट व एक हजार रुपया मिलेगा

इटावा: श्रमिकों को राशन किट व एक हजार रुपया मिलेगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इटावा: श्रमिकों को राशन किट व एक हजार रुपया मिलेगा

यूपी के जिले इटावा में जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को राशन किट व एक हजार रुपये की सहायता प्रदान करेगा। वहीं, प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड भी सर्वे करके तत्काल बनवाए जाएंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने विकास भवन के ऑडीटोरियम में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों के मोबाइल नंबर, खाता नंबर व आधार फार्म भी अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त सहायता पाने हेतु वह व्यक्ति पात्र होंगे जो उसी ग्राम के निवासी हों, बाहर से आने के पश्चात होम क्वारंटाइन में रहे हों और वह कहां से आए हैं का पूरा विवरण ग्राम निगरानी समिति तथा क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...