ईरान के द्वारा भारत को चाबहार रेल प्रोजेक्ट से बाहर निकाले जाने की खबरें कुछ समय से आ रही थी जिनका अब खुद ईरान सरकार द्वारा खंडन किया गया है।
आपको बता दे कि ईरान ने कहा कि इस तरह की खबर फैलाकर कुछ लोग अपना हित साधना चाहते हैं।
ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि भारतीय राजदूत जी. धर्मेद्र को ईरान के सड़क एवं रेल उप मंत्री सईद रसूली ने चाबहार में भारतीय सहयोग से हो रहे काम को देखने के लिए आंमत्रित किया था।
दरअसल पिछले सप्ताह इस तरह की खबर सामने आई थी कि ईरान की रूहानी सरकार ने चाबहार से जाहेदान तक प्रस्तावित रेल लाइन तैयार करने के काम से भारत को बाहर कर दिया है।
दरअसल अफगानिस्तान की सीमा तक जाने वाले इस रेल ट्रैक के लिए भारत ने ईरान से समझौता कर रखा है।