दिल्ली सरकार ने बीते दिनों ही कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ता देखते हुए घोषणा किया था कि, 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल बंद रहेंगे। अब दिल्ली सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि आईपीएल का एक भी मैच दिल्ली में नहीं होगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, सभी बड़े आयोजन, वर्ताएं और खेल आयोजनों पर अगले नोटिस तक दिल्ली में बैन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हमने तय किया है कि दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच पर बैन लगाएंगे, जहां लोग हजारों की संख्या में जुटते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को इकट्ठा होने से रोकना जरूरी है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रीा सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे।
वहीं, इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों और अन्य संस्थाओं के स्विमिंग पूलों को भी बंद किया जाएगा।