दुनियाभर के देशों में तेजी से फैले कोरोना वायरस ने भारी तभाई मचाई है। इस वायरस का सबसे ज्यादा असर खेल जगत पर देखने को मिला है। पहले इस वायरस के चलते जापान ने टोक्यो ओलंपिक को रद्द किया। तो वहीं दूसरी तरफ फिर भारत ने आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया।
लेकिन दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड हर हाल में इस साल IPL का आयोजन चाहता है फिर भले ही इस लीग को देश से बाहर ही क्यों न आयोजित करना पड़ा। जी हां। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए हर विकल्प को तलाशा जा रहा है।
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI पूर्व में भी दक्षिण अफ्रीका और यूएई में आईपीएल का आयोजन करवा चुका है। हालांकि प्राथमिकता यही है कि आईपीएल घरेलू सरजमीं पर ही हो।
29 मार्च से आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने वाला था, लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बार-बार इसकी तारीख बदलती गई और अंत में इसे अनिश्चितकाल के लिए टालना ही पड़ा।
इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की 28 मई को होने वाली बैठक भी 10 जून तक के लिए आगे बढ़ गई, जिसमें इस साल 18 अक्तूबर-15 नवंबर तक होने वाले वर्ल्ड टी-20 के भविष्य पर फैसला होता, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को करनी है। सूत्र की माने तो अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। अगर अगली बैठक में विश्व कप के रद्द होने की खबर मिलती है तो फिर आईपीएल अपनी विंडो तलाशेगा।