अबुधाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली की टीम में शिमरोन हेटमायर और प्रवीण दुबे को जगह मिली है। सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अभी भी चोटिल हैं। हैदराबाद पिछले मैच की टीम के साथ ही उतरी है।
इन दोनों टीमों के बीच बीते 27 अक्टूबर को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली और हैदराबाद के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ की तरह है क्यों कि जो भी टीम मैच हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर निकल जाएगी, जबकि विजेता टीम का मुकाबला 10 नवंबर को आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, प्रवीण दुबे।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।