1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. इस साल खाली स्टेडियम में हो सकता है आईपीएल

इस साल खाली स्टेडियम में हो सकता है आईपीएल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इस साल खाली स्टेडियम में हो सकता है आईपीएल

बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली ने इशारा कर दिया कि इस साल हर हाल में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होकर रहेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई दुनिया की इस सबसे महंगी क्रिकेट लीग को भारतीय बोर्ड बंद दरवाजे के पीछे भी कराने को तैयार है।

दादा ने कहा कि, ‘हम आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहे हैं।

भले ही फिर हमें खाली स्टेडियम में ही टूर्नामेंट क्यों न खेलना पड़े। फैंस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक खेल को लेकर बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही फैसला लेगा।’

वैसे भी अगर इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है तो आईपीएल के लिए एक विंडो मिल सकती है। हालांकि कल दुबई में हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेटं के भविष्य का फैसला अगले माह तक के लिए टाल दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...