लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने हाल ही में Keyword search फीचर को आधिकारिक तौर पर 6 देशों में लॉन्च कर दिया है।
यह फीचर सर्च के विकल्प को पहले की तुलना में बेहद आसान बनाएगा। हालांकि, इस फीचर के लिए भारतीय यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा।
लेकिन इस बीच कंपनी ने अपना मोस्ट अवेटेड फीचर Guides भारत में रोलआउट कर दिया है। यह फीचर क्रिएटर्स को लॉन्ग फॉर्म वाले कंटेंट बनाने में भी मदद करता है।
रिपोर्ट के अनुसार फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने सभी के लिए Guides रोलआउट कर दिया है। यूजर्स सभी प्रकार की सामग्री को Guides के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
पोस्ट और स्टोरीज के विपरीत, Guides फॉर्मेट, एक ब्लॉग के समान है और लॉन्ग फॉर्म होने के साथ ही क्रिएटर्स को कंटेंट बनाने और शेयर करने का एक नया तरीका देता है।
बता दें कि Instagram ने Guides को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर भारत में रोलआउट किया गया है।