मैनपुरी जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। एक साथ जिले में छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं जो महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा से लौटे हैं। जिले में अब एक्टिव केस 14 हो गए हैं।
27 लोगों को भेजा जेएनवी भोगांव
महाराष्ट्र के जलगांव और हरियाणा के गुरुग्राम से 27 प्रवासी मजदूर 14 मई की शाम को बेवर क्षेत्र के गांव किल्ली में लौटे थे। ग्राम प्रधान ने सभी को गांव में स्थित परिषदीय विद्यालय में ठहराया था। साथ ही जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी थी। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सभी मजदूरों की 15 मई को स्क्रीनिंग की.