1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमानवीय : चलती बस से फेंकी गई लड़की, यूपी पुलिस को नोटिस

अमानवीय : चलती बस से फेंकी गई लड़की, यूपी पुलिस को नोटिस

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमानवीय : चलती बस से फेंकी गई लड़की, यूपी पुलिस को नोटिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बेहद ही अमानवीय और दुःखी करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक लड़की को चलती बस से सिर्फ इसलिए फ़ेंक दिया जाता है क्योंकि कंडक्टर को लगता है की वो कोरोना से पीड़ित हो सकती है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में बस में सफर कर रही दिल्ली की एक 19 साल की लड़की को पथरी थी। उसे बैठने तक में परेशानी हो रही थी। उसके इस बिहैवियर से कंडक्टर को लगा की उसे कोरोना है और उसे चलती बस से फ़ेंक दिया गया।

उसके सिर में चोट लगती है और लड़की को मौत हो जाती है। उसकी माँ ने बड़ी कोशिश की लेकिन वो उसे बचा नहीं पाई। अब इसी मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी कर 15 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह बेहद अमानवीय घटना है। इस घटना से जुड़े सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से एपफआईआर की कांपी, आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी अगर किए गए हैं तो, अगर नहीं किए गए तो उसका कारण बताने को कहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...