1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर : सिर्फ सनसनी नहीं ! जो अच्छा हो रहा है वो भी तो खबर है

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर : सिर्फ सनसनी नहीं ! जो अच्छा हो रहा है वो भी तो खबर है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर : सिर्फ सनसनी नहीं ! जो अच्छा हो रहा है वो भी तो खबर है

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन हुआ जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर थे ,इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किये।

उन्होंने कहा, अनावश्यक सनसनी और टीआरपी केंद्रित पत्रकारिता के जाल में फंसने की बजाय, स्वस्थ पत्रकारिता के गुर सीखें और समाज में जो कुछ अच्छा काम हो रहा है उसे भी समाचार मानकर लोगों तक पहुंचाएं।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि टीआरपी-केंद्रित पत्रकारिता अच्छी नहीं है और 50 हजार घरों में स्थापित मीटर से 22 करोड़ की राय को नहीं माप सकते। रचनात्मक पत्रकारिता को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने खाद की नीम कोटिंग शुरू की, तब से खाद की कालाबाजारी रुकी है।

रेलवे का कोई गेट अब ‘अनमैन’ नहीं रहा, इसलिए दुर्घटनाएं बंद हो गई हैं। स्वच्छता की दृष्टि से भी रेलवे में बहुत सुधार हुआ है। पांच हजार रेलवे स्टेशन आज वाई-फाई से जुड़े हैं। करीब 100 नए एयरपोर्ट देश में शुरू हुए हैं, जिनका लाभ लाखों लोग ले रहे हैं। क्या ये सभी खबरें नहीं हैं ?

उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारी रचनात्मक कहानियां हैं, लेकिन दुख की बात है कि मीडिया में किसी के पास उन्हें प्रकाशित करने का समय नहीं है। मीडिया की आजादी लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है।

इसे संभालकर रखना है। पत्रकार के रूप में आप सभी पक्ष-विपक्ष को सुनें, परंतु समाज को अच्छी दिशा में ले जाने के लिए ही हमारी पत्रकारिता काम करे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...