ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सुबह अच्छी गेंदबाजी की और भारत को जल्दी ऑलआउट कर दिया। भारत के आखिरी छह विकेट मात्र 64 रनों के अंदर गिरे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 36 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की और भारत के किसी भी बल्लेबाज को सेट नहीं होने दिया। तीसरे दिन लंच से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पवैलियन लौट चुके थे। अजिंक्य रहाणे ने 22 और हनुमा विहारी ने 4 रन बनाए थे।
लंच के बाद भारत का कोई बल्लेबाज टिक न सका और जल्दी ही भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। लंच के बाद सबसे पहले पंत 36 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। पुजारा को कमिंस ने एक बार फिर से इस सीरीज में अपना शिकार बनाया। पुजारा ने 50 रन बनाए।
आखिर में रविंद्र जडेजा ने सिराज के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 28 रन की पार्टनरशिप की। जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले। मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 94 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।