1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.28 फीसद या 133.14 अंक की बढ़त के साथ 47746.22 पर बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.28 फीसद या 133.14 अंक की बढ़त के साथ 47746.22 पर बंद हुआ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सेंसेक्स बुधवार को 47,789.03 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 47,807.85 अंक और न्यूनतम 47,358.36 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों में से सबसे अधिक बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट में 4.11 फीसद, बजाज फाइनेंस में 2.66 फीसद और मारुति में 2 फीसद की देखी गई।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 0.35 फीसद या 49.35 अंक की बढ़त के साथ 13,981.95 पर बंद हुआ है। निफ्टी बुधवार को 13,980.90 अंक पर खुला था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी-50 में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रेसिम और श्री सीमेंट के शेयर में देखने को मिली।

बाजार बंद होते समय बुधवार को कुल 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 5 लाल निशान पर और छह हरे निशान पर बने हुए थे। सूचकांकों में से निफ्टी ऑटो में 1.28 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.22 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.10 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.34 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.15 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.25 फीसद, और निफ्टी मेटल में 1.20 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी बैंक में 0.20 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.28 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.41 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...